Gold Silver

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चोरों का आतंक : चोरों ने दो मकानों व एक दुकान के ताले तोड़े, नकदी व जेवरात किये पार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों जिले में चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है। जहां हर दिन तीन से चार चोरी की वारदातें हो रही है। चोर बंद मकान व दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर कितने शातिर और बुलंद हौसले वाले है। ये चोर पहले रैकी करते है और रात के समय में वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की तीन और वारदाते सामने आई है। जहां चोरों ने एक बंद मकान व दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की है। देशनोक थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान में सेंधमारी करते हुए नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात 14 सितंबर को हुई। इस संबंध में राठी कुआं के पास देशनोक निवासी रघुनाथ राम पुत्र मोहनलाल सुथार ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके बंद मकान के ताले तोड़े और सोने-चांदी के जेवरात व एक लाख 75 हजार रुपए नकदी रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 

वहीं, कोड़मदेसर मेले गए एक परिवार के घर में पीछे चोरी हो गई। जहां चोरों ने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। चोरी की यह वारदात कोटगेट थाना क्षेत्र के गोगागेट एरिया में 15-16 सितम्बर की रात को हुई। है। इस सम्बंध में बांदरो के बास में रहने वाले विनोद चांगरा पुत्र सुरेश चांगरा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 15 सितम्बर की शाम को वह अपने परिवार के साथ कोड़मदेसर मेले गया था। 16 सितम्बर की सुबह जब घर पर पहुंचा तो देखा की घर के ताले टूटे हुए है। जिस पर उसने घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर एक जोड़ी पायल, एक लॉकेट सोने का, कंदुडा चांदी का, सोने का हार सेट, कानों के, एक रखड़ी सोने की, तीन बिंटी चांदी, 500-600 रूपए नकदी गायब मिले। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

इसी तरह चोरी की तीसरी वारदात श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सातलेरा में नौ व दस सितंबर की रात को हुई। जहां चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखी नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में इंदपालसर बड़ा निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र विजयसिंह ने तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने एकराय होकर उसकी दुकान का ताला व शटर तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे 55 हजार रुपए चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26