Gold Silver

ग्रामीण इलाकों में चोरों का आंतक बरकरार, फिर वाहन किया पार

श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी) । अब चोरों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां अब आये दिन चोर चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस के हाथ अभी इन चोरों तक नहीं पहुंचे है। पुलिस पीछे की चोरियों के चोरों का पता लगाये उससे पहले ही रात एक बाईक की चोरी फिर से हो गई। इस संबंध में आडसर बास के श्याम जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भतिजा नवीन जोशी रोज बीकानेर जाता है और अपनी बाईक घूमचक्कर पर होटल मालजी के पास खड़ी करता है। कल भी उसने बीकानेर जाते समय अपनी बाईक होटल मालजी के पास खड़ी की थी। जब वह रात करीब 9 बजे बीकानेर से वापिस लौटा तो बाईक वहां नहीं मिली। श्याम जोशी ने बताया कि हीरो एचएफ डिलक्स की बाईक लाल रंग की है जिसके नम्बर RJO7ST4451 है। वहीं इस मामले में पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी कल शुक्रवार रात को ही दे दी गई है। श्याम जोशी व नवीन जोशी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जिस किसी को भी इस नम्बर RJO7ST4451 की बाईक किसी को दिखाई दे तो श्रीडूंगरगढ़ थाने में सूचित करें।

Join Whatsapp 26