चोरों का आतंक, बंद मकानों के ताले तोड़ दे रहे वारदात को अंजाम, सीसीटीवी फुटैज के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

चोरों का आतंक, बंद मकानों के ताले तोड़ दे रहे वारदात को अंजाम, सीसीटीवी फुटैज के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है, जिनके निशाने पर ऐसे मकान है जो पिछले कुछ दिनों से बंद है। पहले बंद की तलाश करते है और फिर उसकी रैकी कर वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है। खास बात यह है कि कई चोरी की वारदातों की सीसीटीवी फुटैज पुलिस को प्राप्त हुए है, फिर भी चोर नहीं पकड़े जा रहे। जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार चोरियां हो रही है। चोर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर रहे है, जिससे लोगों को बड़ा नुकसान हो रहा है। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में सूने मकान से चोर सोने-चांदी का आभूषण ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इससे पहले मुरलीधर व्यास कॉलोनी के दो घरों में बड़ी चोरी हो चुकी है। पिछले तीन-चार दिनों में ही बीकानेर के तीन घरों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं।

गंगाशहर में बंद मकान में हुई चोरी
गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर में चोरी हुई है। यहां मदर्स एकेडमी स्कूल के पास रहने वाले महेंद्र शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें कहा गया है कि सोने की अंगूठी, चांदी की चार पाजेब, चांदी की तीन अंगुठियां, एक हार चांदी का, एक सोने की रखड़ी की चोरी हो गई है। इसके अलावा नगद राशि भी चोरी हुई हे। घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। महेंद्र शर्मा ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें चोरी करने वाले नजर आ रहे हैं। एसआई मोनिका को मामले की जांच सौंपी गई है।

यहां भी हो चुकी है बड़ी चोरियां
इससे पहले मुरलीधर व्यास कॉलोनी और सर्वोदय बस्ती में भी चोरी हुई है। मुरलीधर व्यास नगर के एफ सेक्टर से चोर करीब सत्तर लाख रुपए के आभूषण चोरी करके ले गए। वहीं सर्वोदय बस्ती में भी सूने मकान में चोरी हुई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |