Gold Silver

बीकानेर/ ठंड बढ़ते ही चोरों का आतंक, पुलिस के लिए चुनौती

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सर्दी बढऩे के साथ ही जिले में चोरियों का ग्राफ भी बढऩे लगा है। चोरों के हौंसले बुलंद है, पुलिस मस्त है। पुलिस गश्त के चक्रव्यूह को भेदकर चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस चोरियों का खुलासा करने में नाकाम है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस की गश्त ढील बरती जा रही है या फिर शातिर चोरों के आगे पुलिस की प्लानिंग बोनी साबित हो रही है।
ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां ताले तोडक़र घर से नकदी सहित आभूषण चोरी कर ले गए। इस सम्बंध में अनिल हर्ष ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 111 सार्दुल गंज में 6 से 8 जनवरी के बीच है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि 8 जनवरी की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास उसके मामाजी सफाईकर्मी ने फोन किया और कहा कि जल्दी आओ। प्रार्थी जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि घर के दरवाजे के ताले टूटे हुए है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि जब उसने अंदर जाकर देखा तो पाया कि घर के अंदर अलमारी के भी ताले टूटे हुए है। प्रार्थी ने बताया कि उसके घर से अज्ञात चोरों ने 50 हजार नकदी,चांदी की थाली,चांदी का लोटा,चांदी व सोने के सिक्के,दो जोड़ी पाजेब,सोने की गणेश जी की मूर्ति,चांदी की गिलास सहित अनेक सामान चोरी कर ले गए है।

Join Whatsapp 26