शहर के इन इलाकों में आवारा कुत्तों का आंतक, निगम प्रशासन की लापरवाही

शहर के इन इलाकों में आवारा कुत्तों का आंतक, निगम प्रशासन की लापरवाही

बीकानेर। इन दिनों में शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या ने आम-आदमी को परेशान कर रखा है। ये कुत्ते राह चलते लोगों को काट रहे है। ऐसे में बुजुर्ग व बच्चों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शहर की गली-गली में इन आवारा कुत्तों के झुंड दिखाई दे रहे है, जो निगम के कुत्ता पकडऩे के अभियान को धता बता रहे है। इन कुत्तों को देख हर कोई यह सवाल उठा रहा है कि आखिर निगम प्रशासन क्या कर रहा है। बता दें कि कुत्ते के काटने से आदमी कई दिनों तक परेशान व पीड़ा में रहता है। कई ऐसे मामले भी सामने आए है जिनमें कुत्ते के काटने से किसी की मौत हो गई हो। फिर भी निगम प्रशासन इसे गंभीरता के साथ नहीं ले रहा। जिसके चलते आम-आदमी में निगम की इस अव्यवस्था पर रोष है।
इन इलाकों में कुत्तों की भरमार
शहर के मुक्ताप्रसाद, जेएनवीसी, बड़ा बाजार, गोपेश्वर बस्ती, मोहता सराय, सिंगियों का चौक,नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर, नयाशहर थाने के पीछे सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर आवारा कुत्तों की भरमार है आये दिन कुत्ते बच्चों व बड़ों को काटते थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |