Gold Silver

नहीं थम रहा मोटरसाइकिल चोरों का आतंक आज दो बाइक चोरी

बाइक चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। दो मामले सामने आए है। पुलिस थानों से मिली शाम की रिपोर्ट में दो अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।

खुलासा न्यूज बीकानेर। सदर थाने में दर्ज कराया गया है। परिवादी हनुमान हत्था निवासी वीरेन्द्र पुत्र मदन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उसकी मोटरसाइकिल जिला कलेक्टर की कोठी के सामने की दिशा में भ्रमण पथ के बाहर खड़ी थी, जिस पर किसी अज्ञात ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

 

मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी छतरगढ़ मूल के निवासी हाल में बजरंग धोरा, जेबी कॉलोनी निवासी अरबाज खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उसकी मोटरसाइकिल 9 अगस्त को दादा पोता पार्क से रात 9:45 बजे चोरी हो गई। सभी दोस्तों ने आसपास पता किया लेकिन बाइक नहीं मिली। दादा-पोता पार्क में नौ बजे गए थे, लेकिन वापस आए तो नहीं मिली

Join Whatsapp 26