
शहर मे बाइक चोरों का आतंक, आये दिन अस्पताल से पार करते है वाहन






बीकानेर। शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। चोर दिन दहाड़े भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बाइक चोरी कर रहे है । जिससे आमजन को बड़ा नुकसान हो रहा है । अब श्वसन रोग चिकित्सालय के सामने से बाइक चोरी का मामला सामने आया है बाइक चोरी की यह घटना 20 सितंबर की है जहां पुरानी गिन्नानी निवासी जुगल तंवर पुत्र देव किशन तंवर ने पी.बी.एम पुलिस चौकी में अज्ञात चोर के खिलाफ सुचना दी। जिसमें बताया कि 20 सितंबर को उसकी बाइक RJO7SX0735 जो श्वसन रोक चिकित्सालय के सामने खड़ी थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया । पी.बी.एम प्रशासन की लापरवाही से आये दिन बाइक चोरी हो रही है।
यदि किसी को इन नम्बरो (RJ07SX0735) की गाड़ी मिले तो इन नम्बरो पर सम्पर्क करे 6375542551, 9166781244


