शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक बाइक चोरों का आतंक, जगह-जगह दे रहे वारदात को अंजाम

शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक बाइक चोरों का आतंक, जगह-जगह दे रहे वारदात को अंजाम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में दुपहिया वाहन चोरों की गैंग पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। इन चोरों ने शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक अपना आतंक मचा रखा है। जो पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए है। पिछले एक साल में बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन चोरी हुए है, जबकि पुलिस की कार्रवाई नाम मात्र हुई। ऐसे में चोरों के हौंसले बुलंद है जो दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ले जाते है। आज की रिपोर्ट में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के चार मामले दर्ज हुए है। गाढवाला निवासी हनुमान सिंह खीची ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया है। हनुमान सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर की रात को दस बजे अपनी मोटरसाईकिल पीबीएम अस्पताल के लेबर रुम के आगे खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद आकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसएन 9107 स्पेलंड प्रो नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, चक 4 सीएचडी निवासी संजय ने छत्तरगढ़ पुलिस थाने में मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 28 दिसंबर दोपहर 12 बजे के आसपास उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। मोटरसाईकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 07 जेएस 3684 है। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकि चोरी कर ले गया। सेवड़ा निवासी गोपीराम ने बज्जू पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर 2023 की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। इसी तरह, उंटवालिया निवासी रामचन्द्र ने हदां पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 20 दिसंबर को गांव हनुमान नगर भेलु में उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |