
शहर में कुत्तों ने मचाया आतक निगम नही कर रहा सुनवाई






बीकानेर। आवारा पशुओं की समस्या अभी खत्म नहीं हुई कि शहर में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया। वार्ड नंबर 29 में इन कुत्तों ने 30 वर्षीय पवन नामक युवक को जगह-जगह से काट लिया। जिसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। वार्ड वासियों ने बताया कि पूरे वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक है। जिसके कारण छोटे बच्चों व बुजुर्ग लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इन कुत्तों को पकडऩे के लिए निगम के अधिकारियों को कई सूचित कर दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बता दें कि गर्मी में इन कुत्तों का आतंक ओर अधिक बढ़ेगा, ऐसे में समय रहते निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना होगा।


