बीकानेर/ कॉलेज के पीछे अवैध खनन क्षेत्र में लगी भयानक आग, मौक़े पर पहुँची दमकल

बीकानेर/ कॉलेज के पीछे अवैध खनन क्षेत्र में लगी भयानक आग, मौक़े पर पहुँची दमकल

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मोहता सराय एरिया में अवैध खनन क्षेत्र में आग लग गई है। पहले तो स्थानीय लोगों ने आग पर पानी डालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दमकल बुलाई गई। आग को लगातार बढ़ते देख अन्य दमकल भी मंगवाई गई है।

आग सिस्टर निवेदिता कॉलेज के पीछे अवैध खनन क्षेत्र में लगी है।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले शीतला गेट के बाहर मोहता सराय रोड सिस्टर निवेदिता कॉलेज के पास बजरी की खदाने हैं। करीब सौ से डेढ़ सौ फीट गहरी इन खदानों में पिछले दिनों तेज बारिश के बाद पेड़ उग गए हैं। लोग यहां कचरा फैंकते हैं। इसी कारण कहीं से आग लगी। दोपहर तक तो यहां से धुआं नजर आ रहा था लेकिन सोमवार शाम यहां से आग की लपटे नजर आने लगी। धीरे धीरे आग बढ़ती गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |