भारतमाला हाईवे पर बस-कार की भयानक टक्कर, एक महिला की मौत, चार लोग घायल

भारतमाला हाईवे पर बस-कार की भयानक टक्कर, एक महिला की मौत, चार लोग घायल

भारतमाला हाईवे पर बस-कार की भयानक टक्कर, एक महिला की मौत, चार लोग घायल

खुलासा न्यूज़। भारतमाला नेशनल हाईवे-911 पर चक 73 एनपी के पास रविवार रात एक लोक परिवहन बस और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें समेजाकोठी पुलिस ने अपनी गाड़ी से तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कार सवार चरणजीत कौर पत्नी सतपाल (थर्मल कॉलोनी, सूरतगढ़) को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार घायलों का इलाज जारी है। हादसा श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में NH 911 पर हुआ।

कार सवार मनजीत (वार्ड नंबर 14, हाल डेरा 26 पीएस), सतपाल रामधारी (थर्मल कॉलोनी सूरतगढ़), चरणजीत कौर, लखविंदर (41 पीएस) और कमला (अमेठी, यूपी, हाल डेरा 26 पीएस) डेरा सच्चा सौदा 26 पीएस से सलेमपुरा जा रहे थे। चक 73 एनपी के पास पेट्रोल पंप के निकट उनकी कार सामने से आ रही लोक परिवहन बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का ड्राइवर वाहन में ही बुरी तरह फंस गया। पुलिस और राहगीरों ने खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।

समेजाकोठी थानाधिकारी कृष्ण कुमार नाकाबंदी में थे, तभी हादसे की सूचना मिली। एसआई हनुमानाराम, पुलिसकर्मी भेराराम सहित टीम मौके पर 5-10 मिनट में पहुंची। घायलों को सरकारी जीप और आपातकालीन सेवा से रायसिंहनगर राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कार चालक की स्थिति नाजुक है और उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |