भयानक हादसा: बीकानेर से सूरतगढ़ की ओर जा रहा ट्रक खड़े ट्रक से जा भिड़ा, चालक ज़िंदा जला, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त

भयानक हादसा: बीकानेर से सूरतगढ़ की ओर जा रहा ट्रक खड़े ट्रक से जा भिड़ा, चालक ज़िंदा जला, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ क्षेत्र के प्रेम नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। जंहा बीकानेर से सूरतगढ़ की ओर जा रहा लकडिय़ों से भरा यह ट्रक हाइवे पर पहले से खड़े ट्रक से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जबरदस्त की भिड़ंत के बाद ट्रक में आग लग गई।

आग इस कदर थी कि चालक को बाहर निकलने तक का मौका तक नहीं मिला। जिसके कारण ट्रक चालक जिंदा जल गया। पूरी तरह से चालक के जलने की वजह से अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने लगभग आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर मौके पर पहुंची राजियासर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |