
राजस्थान में भयानक हादसा : पिचक गई कार, चार की मौत





पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के बालराई के निकट हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे पाली से सिरोही की तरफ जा रही कार पर मार्बल से भरा कंटेनर गिर गया। इससे कार कंटेनर के नीचे दब गई। कार सवार दम्पति सहित चार लोगों की दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनमें एक महिला शामिल है। शव बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा के अनुसार हादसे में मनोज शर्मा निवासी जालोर, अश्विनी कुमार दवे निवासी विश्वकर्मा नगर सर्वोदय स्कूल के पास भदवासिया जोधपुर, बुद्धाराम पुत्र तुलसीराम प्रजापत निवासी प्लॉट नंबर 633 विस्तार कमला नेहरू नगर जोधपुर व रश्मि देवी पत्नी अश्विनी कुमार दवे की नीचे दबने से मौत हो गई। हाईवे से वाहनों को हटाया गया है


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |