
बीकानेर में भयानक हादसा, होली के दिन दो युवकों की मौत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। लूणकरणसर इलाके में होली के दिन दो युवकों की मौत हो गई । सब्ज़ी वाली कैंपर व कार की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर जगदेवाला के पास आज शाम कार में सवार बामनवाली निवासी कन्हैयालाल व रामस्वरूप बीकानेर की तरफ से बामनवाली आ रहे थे। इस दौरान कार को सामने से आ रही कैंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।
इनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पूरा गांव उमड़ पड़ा।लूणकरनसर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके कैंपर जब्त की है।


