भयानक हादसा, 5 की मौत: धड़ से अलग हो गया कार ड्राइवर का सिर, मरने वालों में तीन स्टूडेंट

भयानक हादसा, 5 की मौत: धड़ से अलग हो गया कार ड्राइवर का सिर, मरने वालों में तीन स्टूडेंट

कार-कंटेनर-बाइक की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन स्टूडेंट है। वे एग्जाम देकर लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार ड्राइवर का सिर धड़ से अलग हो गया। कंटेनर की स्पीड तेज होने के कारण कार को घसीटते हुए उसके पीछे आ रही बाइक को चपेट में ले लिया। हादसा झालावाड़ जिले में NH-52 पर शनिवार शाम 4.30 बजे असनावर के पास हुआ।

असनावर थाने के ASI बालचंद ने बताया कि NH-52 पर अकोदिया-तेलिया खेड़ी गांव के बीच हाईवे पर हादसा हुआ। झालावाड़ की तरह से जा रही कार और अकलेरा की ओर से आ रहे कंटेनर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। कंटेनर की स्पीड तेज होने के कारण वह कार को पीछे की तरफ घसीटते हुए ले गया, जिससे कार के पीछे आ रहे बाइक सवार तीन स्टूडेंट भी उसकी चपेट में आ गए। हादसे में कार ड्राइवर सहित उसमें सवार चार और बाइक सवार तीनों स्टूडेंट समेत 7 लोग गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को झालावाड़ हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां 5 जनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे में बाइक सवार तीनों मृतकों की पहचान उनकी रिश्तेदार एक नर्सिंगकर्मी ने की है। नर्सिंगकर्मी राधिका पारेता ने बताया कि बाइक पर सवार नितेश पुत्र रामलाल पारेता, मनीष पुत्र रामकल्याण पारेता निवासी चाचोरनी व सोनू पुत्र गिरधर पारेता निवासी चांदीपुर है। जो अपनी बीए फाइनल की परीक्षा देने झालावाड़ बाइक से आए थे। पेपर खत्म होने के बाद लौट रहे थे। हादसे में कार सवार सोरिया, पुलिस थाना गरोठ निवासी दुर्गा सिंह पुत्र अर्जुन सिंह और बालाराम पुत्र मोना सेन की मौत हो गई। वहीं, करण सिंह पुत्र कालू सिंह और कमलेश पुत्र मोहन लाल निवासी डाबला रामगढ़ मध्य प्रदेश घायल हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |