तेरापंथ टास्क फोर्स कार्यशाला 11 व 12 जनवरी को






गंगाशहर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का सेवा के क्षेत्र में निर्देशित उपक्रम तेरापंथ टास्क फोर्स (टीटीएफ) के अंतर्गत आगामी दिनांक 11 व 12 जनवरी, 2020 को गंगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। तेयुप मंत्री देवेन्द्र डागा ने बताया कि 11 जनवरी को प्रात: 9 बजे से प्रारम्भ होने वाली कार्यशाला में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा एवं विपदा या संकटकालीन परिस्थितियों में कैसे करें जीवन रक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम समन्वयक भरत गोलछा ने बताया कि इसमें तेरापंथ समाज के 15 से 35 वर्ष के किशारों और युवाओं को कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जाएगा


