दसवी बोर्ड के परिणाम इस तिथि तक जारी हो सकने की संभावना - Khulasa Online दसवी बोर्ड के परिणाम इस तिथि तक जारी हो सकने की संभावना - Khulasa Online

दसवी बोर्ड के परिणाम इस तिथि तक जारी हो सकने की संभावना

राजस्थान बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में हुई थी. इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान तय समय पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर देगा. राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए राज्यभर में 6000 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस साल परीक्षा केंद्र पर विशेष सख्ती बरती गई थी. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी अनिवार्य तौर पर पालन किया गया था.

कब जारी होंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 31 मई 2022 को जारी किया जा सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट में राजस्थान बोर्ड के अधिकारी के हवाले से इस तारीख की खबर चलाई जा रही है. पिछले साल राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड रिजल्ट जारी किया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद इस साल भी ऐसा ही कुछ किया जाए.

ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2022

1- आरबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम चेक करने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
2- होम पेज पर कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम लिंक नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर व अन्य जरूरी विवरण दर्ज कर सब्मिट करें.
4- नेक्सट पेज पर रिजल्ट देखें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26