Gold Silver

दसवीं और व्यावसयिक पूरक परीक्षा परिणाम घोषित

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक (दसवीं) और व्यासायिक पूरक परीक्षा-2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम प्रतिशत रहा है। बोर्ड के अनुसार दसवीं की पूरक परीक्षा में 47, 827 छात्र और 39 हजार 726 छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 41 हजार 702 छात्रों और 35, 584 छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा में 25 हजार 817 छात्र और 23 हजार 238 छात्राएं उत्तीर्ण रही हैं। उत्तीर्ण छात्रों का परिणाम 61.90 और छात्राओं का परिणाम 65.30 प्रतिशत रहा है।
इसी तरह व्यासायिक पूरक परीक्षा में 2043 छात्र और 2334 छात्राएं शामिल हुए। इनमें से 1570 छात्र और 1757 छात्राएं उत्तीर्ण रही हैं। छात्रों का परिणाम 76.85 और छात्राओं का परिणाम 76.01 प्रतिशत रहा है। बोर्ड ने परिणाम वेबसाइट अपलोड कर दिया है। विद्यार्थी परिणाम का अवलोकन वेबसाइट कर सकते हैं।
सीबीएसई स्टूडेंट्स करा सकेंगे री-टोटलिंग और रीवैल्यूएशन
अजमेर. सीबीएसई की बारहवीं की पूरक परीक्षा में शामिल दसवीं और विद्यार्थी अंक गणना और पुनर्मूल्यांकन कराने के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को यह सुविधा मिलेगी।
सीबीएसई मुख्य के अलावा पूरक परीक्षा में भी बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन अंकों की गणना और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा देता है। इसके तहत दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अंक गणना, जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति और पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे।
नतीजे जारी होने के बाद सुविधा दसवीं-बारहवीं के पूरक परीक्षा जारी होने के बाद विद्यार्थियों को अंकों की गणना, पुनर्मूल्यांकन और जंची हुई कॉपी की फोटो प्रति लेने की सुविधा मिलेगी। अंकों की गणना के लिए विद्यार्थियों को 500 रुपए प्रति विषय फीस देनी होगी। जंची हुई कॉपी की फोटो प्रति के लिए 700 रुपए और पुनमूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए फीस देनी होगी। फीस ई-चालान, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से दी जा सकेगी

Join Whatsapp 26