प्रांतीय महाधिवेशन मरूधर संगम के लिए टैंट व्यवसायो ने किया भूमि पूजन

प्रांतीय महाधिवेशन मरूधर संगम के लिए टैंट व्यवसायो ने किया भूमि पूजन

बीकानेर। ऑल इंडिया टेंट डेकोरेशन एसोसियेशन से संबंधित राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति और जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति बीकानेर में आगामी 17 व 18 सितम्बर को 13 वें प्रांतीय महाधिवेशन मरू संगम का आयोजन कर रहा है । आयोजन स्थल श्री गणेशम रिसोर्ट जयपुर जोधपुर बाईपास पर श्री गणेश चतुर्थी को भूमि पूजन किया गया। अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया होने वाले भव्य आयोजन में दो दिन तक दस हजार से ज्यादा टेंट व्यवसाय से जुड़े लोग भाग लेंगे। इसके लिए 6 डोम में 150 स्टाल लगाकर तैयार करवाई जा रही है। इन स्टालों में उद्योग जगत के देश भर के उद्योगपति अपने साजो सम्मान का विशेष रुप से प्रदर्शित करेगे। भूमि पूजन अवसर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुलाकी चौधरी सचिव राजेन्द्र काला कोषाध्यक्ष भीमसेन शर्मा, परवीन कुमार, उदाराम प्रजापत, नंदू सिंह शेखावत, सुदर्शन मुखेजा, पूनम चंद प्रजापत, रामदेव प्रजापत, संयोजक मनोज तिवारी ,सीताराम खंडेलवाल साहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |