
बीकानेर/ चौखुंटी में माहौल तनावपूर्ण, पुलिसबल तैनात, अभी तक पुलिस नहीं कर पाई कोई गिरफ्तारी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जगदीश नायक हत्याकांड मामले को लेकर आज चौखुंटी पर दिनभर तनावपूर्ण माहौल रहा। भीड़ इक_ी होने पर अधिकारियों द्वारा पुलिसबल तैनात कर रखा है। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। मृतक जगदीश उर्फ जगिया का पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार आज जयपुर में हुआ। मामले की जांच कर रहे सीओ एससी एसटी सैल अरविंद विश्नोई अब बीकानेर पहुंचे हैं।
यह है पूरा मामला
बता दें कि होली के दूसरे दिन जगदीश नायक के साथ मारपीट हुई थी। उसे पीबीएम से जयपुर एस एम एस रैफर किया गया। जहां रविवार शाम उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज हो चुका था। जगदीश की मौत हुई तो मामला हत्या में तब्दील हो गया। पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को राउंड अप कर लिया। मगर अभी तक मामला जांच में है। किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


