Gold Silver

बीकानेर: कचरे पर किच-किच, पार नहीं पड़ रहा टेंडर

बीकानेर. शहर की सड़कों से कचरा परिवहन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का टेंडर सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। नियम, शर्तों और महापौर-आयुक्त टकराव में उलझे रहे इस टेंडर पर अब भी विवाद जारी है। 3 अप्रेल को जारी हुए नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही इसके फिर से निरस्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस टेंडर में दी गई शिथिलताओं के चलते इसको निरस्त किया जा सकता है। वर्ष 2020 में हुए टेंडर की समयावधि दिसंबर 2021 में ही पूरी हो गई थी। नया टेंडर नहीं होने के कारण समयावधि को बढ़ाया गया। इसके बाद फिर दो बार नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन विवादों के चलते प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। अप्रेल में निगम ने फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू की। इस टेंडर में तकनीकी निविदा खोली जा चुकी है, लेकिन वित्तीय निविदा खोलने से पहले ही इस टेंडर के भी निरस्त होने आशंका व्यक्त की जा रही है।

Join Whatsapp 26