Gold Silver

बारात में आए दस युवकों ने रात्रि को जमकर मचाया उत्पात

बारात में आए दस युवकों ने रात्रि को जमकर मचाया उत्पात

बीकानेर। केसरदेसर जाटान से मान्याणा बारात में आए 10 युवकों को उत्पात मचाने पर रविवार रात्रि को पुलिस ने उनको शांतिभंग में गिरतार किया। पुलिस के मुताबिक झाड़ेली निवासी रामप्रताप जाट, केसरदेसर जाटान के सुनिल जाट, दिनेश जाट, सुनिल पुत्र भोमराज जाट, ओमप्रकाश जाट, रणजीत जाट, लालचंद जाट, गजरुपदेसर के विकाश जाट, बांसी निवासी रामनिवास जाट, पलाना निवासी धनराज जाट को शांतिभंग के आरोप में गिरतार किया है।

Join Whatsapp 26