दस हजार का इनामी गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

दस हजार का इनामी गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

दस हजार का इनामी गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

बीकानेर। पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशीले पदार्थों के सप्लायर और इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छतरगढ़ पुलिस ने जिला विशेष टीम (डीएसटी) के साथ मिलकर की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति तालीमान उर्फ तालिबान भुट्टों है, जो कई मामलों में वांछित था।

पुलिस ने आरोपित को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा। तालीमान पर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल होने और कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप हैं। उसके खिलाफ जेएनवीसी, सदर, जामसर और छतरगढ़ थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से तीन मामलों में वह वांछित था।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा कि तालीमान से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं। यह कार्रवाई जिले में अपराध पर नियंत्रण पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |