
दस उपनिरीक्षकों के तबादले, पिंकी गंगवाल को हनुमानगढ़ लगाया






बीकानेर। जिला पुलिस महानिरीक्षक ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर जिले के 10 उपनिरीक्षकों के तबादले किया है। जिसमें शंकर लाल को बीकानेर से चूरु, सुमन परिहार को चूरु, पिंकी गंगवाल को हनुमानगढ़, सुरेश कुमार को हनुमानगढ़ से बीकानेर, विशु वर्मा हनुमानगढ़ से बीकानेर, चन्द्रभान को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, संजूरानी को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, सुशीला कुमारी श्रीगंगानगर से बीकानेर तो वहीं बलवंत कुमार को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया है। वहीं एक ही जिले में 20 साल से अधिकतम पदस्थापन अवधि पूर्ण करने पर श्रीप्रकाश को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया गया है।


