स्कार्पियो से दस लाख रुपए बरामद, एसएसएटी टीम ने की कार्रवाई

स्कार्पियो से दस लाख रुपए बरामद, एसएसएटी टीम ने की कार्रवाई

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सुजानगढ़ पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम ने शनिवार की शाम सालासर रोड के पार्वतीसर नाके के पास एक काले रंग की स्कार्पियो से दस लाख रूपए जप्त किए। डीएसपी दरजाराम के अनुसार, पार्वतीसर पुलिया के पास सुजानगढ़ की तरफ आती हुई स्कॉर्पियो को रुकवाकर चेक किया तो ड्राइवर के पास गाड़ी के कागज नहीं मिले। गाड़ी की तलाशी ली तो एक प्लास्टिक की थैली छिपाई हुई मिली। जिसे खोलने पर उसमें दस लाख रुपए मिले। इस रकम के बारे में ड्राइवर संदीप (28) पुत्र नेमीचंद जाट निवासी रामपुरा, थाना धोद जिला सीकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर एसएसटी टीम ने गाड़ी और दस लाख रुपए जप्त कर लिए। कार्रवाई में एसएसटी टीम के प्रभारी व्याख्याता सुनील कुमार, पुलिस पार्टी प्रभारी महेन्द्र सिंह व कांस्टेबल दिलीप सिंह की खास भूमिका रही।

Join Whatsapp 26