
दस दिवसीय रामलीला का आयोजन तीन अक्टूबर से






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रामलीला आयोजक मंडल के आयोजक एवं रामलीला समिति के निर्देशक विजय सिंह शेखावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति दस दिवसीय रामलीला का आयोजन इस वर्ष इंदिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर में जो 25 वर्षों से भी अधिक समय से बंद पड़ी रामलीला को पुन: उसी मंच पर रामलीला का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से तीन अक्टूबर करवाने का निर्णय लिया है। श्रीरामलीला का आयोजन शाला सेंट जॉन उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी बीकानेर एवं आर.सी.पी. शिव मंदिर सेवा समिति इ.गा.न.प. कॉलोनी बीकानेर के सहयोग व तत्वधान में आयोजित किया जाएगा। यह रामलीला का आयोजन तीन अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दस दिवसीय तक आयोजित किया जायेगा। रामलीला की रिहरर्सल सेंटर जॉन शाला के प्रांगण में सायं आठ बजे से 11 बजे तक की जा रही है। इच्छुक कलाकार इस रामलीला में कोई भी अपना अभिन्य करना चाहे तो संपर्क कर सकते हैं। कलाकारों का शीघ्र ही चयन कर बताया जाएगा।


