अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव से पहले फिर टूट सकती है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार व सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान व गुजरात प्रभारी रघु शर्मा को इससे आगाह किया है। राजस्थान के सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा कि गुजरात कांग्रेस के 10 विधायकों पर भारतीय जनता पार्टी की नजर है तथा वह विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती है। गुजरात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इस बार विधानसभा की सभी 182 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए वे जी जान से जुटे हैं। वह साम, दाम, दंड, भेद हर तरह से इस लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक लोढ़ा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को भी टैग किया है तथा गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा को इस बात से अवगत कराया है।
सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा के ट्वीट का मजमून कुछ इस तरह है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार लोढ़ा ने कहा कि गुजरात में 10 विधायकों पर बीजेपी डाल रही है डोरे, गुजरात कांग्रेस में टूट की आशंका। संयम लोढ़ा ने किया ट्वीट- ‘गुजरात विधानसभा चुनाव 2022, कांग्रेस के 10 विधायकों पर बीजेपी डाल रही है डोरे, स्वस्थ रहें, सतर्क रहें,’ ऐसे में ट्वीट के जरिए लोढ़ा ने साफ तौर पर गुजरात कांग्रेस में तोड़फोड़ की जताई आशंका, संयम लोढ़ा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी यह टैग किया है ट्वीट में, इससे पहले भी गुजरात में कांग्रेस विधायक जाइन कर चुके हैं बीजेपी, वहीं मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा बताया- गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में बड़ी तोड़फोड़ की तैयारी में है बीजेपी, मेरी जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 10 विधायकों से किया गया है संपर्क, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा को भी इसके बारे में बता दिया है मैंने, कांग्रेस का शुभचिंतक होने के नाते मेरा बनता है फर्ज, कि मैं इस तरह की किसी कोशिश को करूं सार्वजनिक, ट्वीट कर मैंने सबको कर दिया है आगाह, सतर्क रहना है।