बीकाणा इकाई की ओर से अस्थाई जल मंदिर की शुरुआत - Khulasa Online बीकाणा इकाई की ओर से अस्थाई जल मंदिर की शुरुआत - Khulasa Online

बीकाणा इकाई की ओर से अस्थाई जल मंदिर की शुरुआत

बीकानेर। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की ओर से अस्थाई जल मंदिर की शुरुआत की गई जिसका उद्घाटन मुरली रंगा ( पुल्ली महाराज ) ने मां भारती और प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया । भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और सह सचिव रवि रंगा ने बताया कि इस जल मंदिर की जस्सूसर गेट पर शुरुआत की गई है और भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले 2 माह तक 4-5 जगह पर और अस्थाई जल मंदिर बनाए जाएंगे कार्यक्रम संयोजक शरद सुराणा और परमेंद्र सोनी के अनुसार इस अस्थाई जल मंदिर में रोजाना आमजन के लिए 20 पानी के कैंपर रखे जाएंगे ।बीकाणा इकाई के सहसचिव प्रेम नारायण तिवारी और प्रकाश मुंजाल ने बताया कि हर साल जुलाई अगस्त कि इस भीषण गर्मी में आमजन के लिए अस्थाई जल मंदिर की सेवा बीकानेर में विभिन्न स्थानों पर रहेगी जिससे कि आमजन को यह सुविधा मिलती रहे
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26