Gold Silver

शुरू हुई ट्रोमा सेंटर के आगे ठंडे पानी की अस्थायी प्याऊ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना महामारी में नर सेवा नारायण सेवा का उद्देश्य लेकर लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य कर रहे सेठ तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरुवार को एक और पहल करते हुए श्री कृष्ण सेवा संस्थान की प्रेरणा से पीबीएम अस्पताल बीकानेर के ट्रोमा सेंटर के आगे ठंडे पानी की अस्थाई प्याऊ का संचालन आरंभ किया है।
इस अस्थायी प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष और भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा के साथ श्री कृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सोनी,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य,डॉ बी.एल.चौपड़ा,डॉ. एल.के. कपिल,गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, मण्डल महामंत्री मघाराम नाई,शिखर चंद डागा,प्रकाश मेघवाल,कमल गहलोत, इन्द्र राव, विमल पारीक इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य और श्री कृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सोनी ने ग्रीष्मकाल में ठण्डे पानी की प्याऊ के संचालन को मानव सेवा से जुड़ी अनुकरणीय और सराहनीय पहल बताते हुए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने कहा कि गर्मी के भीषण दौर को देखते हुए पीबीएम चिकित्सालय में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट द्वारा ट्रोमा सेंटर के आगे ठंडे पानी की अस्थाई प्याऊ का गुरुवार से संचालन प्रारंभ किया गया है ताकि जरूरतमंद लोगों के लिए ग्रीष्म काल में ठंडे पेयजल की सुलभ व्यवस्था हो सके।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा कोरोना संकट काल के दौरान लगातार सैनिटाइजेशन, रक्त एवं प्लाज्मा दान, फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर वितरण, काढ़ा वितरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं जिससे आमजन की सेवा की जा सके।

Join Whatsapp 26