यात्रियों से भरा टैंपो पलटा, बच्चों सहित 15 लोग घायल, गुंसाईसर के पास NH 11पर हुआ हादसा

यात्रियों से भरा टैंपो पलटा, बच्चों सहित 15 लोग घायल, गुंसाईसर के पास NH 11पर हुआ हादसा

यात्रियों से भरा टैंपो पलटा, बच्चों सहित 15 लोग घायल, गुंसाईसर के पास NH 11पर हुआ हादसा

खुलासा न्यूज़। चूरू की रतनगढ तहसील में एनएच 11 पर शुक्रवार की रात गुंसाईसर के पास सामने से आ रही बस से बचाव करते समय टैंपो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। जिससे टैंपो में सवार आधा दर्जन बच्चों सहित करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसा रोडवेज बस के ओवरटेक करते समय हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता रामवीर सिंह रायका ने घायलों को गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया। हादसे में तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घायलों से घटना की जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ से लोडिंग टैंपो में सवार होकर यात्री सालासर बालाजी के दर्शनार्थ गए थे। दर्शन कर यह लोग रतनगढ़ होते हुए खाटूश्याम के दर्शनार्थ जा रहे थे। जिससे टैंपो में सवार हनुमानगढ़ निवासी मोनू, देव, बबलू, विक्की, जानकी, डोली, सूरज, शारदा, नेहा व यूपी के मैनपुरी निवासी रागनी, सोनी, कार्तिक, लक्ष्य, यूपी के कन्नौज निवासी शर्मिला, अनकेत घायल हो गए। जिन्हें कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका, संदीपसिंह भोजासर व मुकेश नैण ने घायलों को 108 व निजी साधनों से अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल शारदा, मोनू व देव को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |