आंधी के साथ हुई हल्की बौच्छार से तापमान में आयी गिरावट, गर्मी से मिली राहत

आंधी के साथ हुई हल्की बौच्छार से तापमान में आयी गिरावट, गर्मी से मिली राहत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को मौसम के तीन रंग देखने को मिले। इसके चलते दिनभर भीषण तपन और हीटवेव का आलम रही वहीं शाम को तेज आंधी के बाद हुई बौच्छारों से माहौल खुशनुमा हो गया। नौतपा के कारण बुधवार को सूर्योदय के साथ ही गर्मी के तैवर परवान चढऩे शुरू हो गये और दोपहर में पारा पैंतालीस डिग्री के पार हो गया। दोपहर 12 बजे बाद तो घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था। मुख्य बाजारों व मुय मार्गों पर वीरानी छाई रही। भीषण गर्मी के कारण घरों के कूलर व पंखे भी गर्म हवा दे रहे थे। मगर देर शाम साढ़े 5 बजे अचानक मौसम ने करवट बदल ली। साढ़े पांच बजे के आसपास आई तेज आंधी ने समूचा माहौल धूसरित कर दिया, इसके बाद 7 बजे के करीब रिमझिम बारिश का दौर शुरू बारिश के साथ ही हवा में ठंडक घुल गई और मौसम सुहाना हो गया। इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान की पारा भी नीचे उतर आया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |