
बीकानेर में तापमान बढ़ा, एक बार और आएगा बारिश का दौर, किसानों को इंद्रदेव से उम्मीद






खुलासा न्यूस, बीकानेर। पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में करीब एक डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ गया है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी सामान्य वृद्धि हुई है। मौसम विभाग को उम्मीद है कि बीकानेर में अभी बारिश का एक दौर और आएगा।
जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस था जो अब बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अगर अगले एक-दो दिन में बारिश नहीं होती तो तापमान एक बार फिर चालीस डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। बीकानेर के किसानों को अभी एक बारिश का इंतजार है। जिन किसानों ने पहले से फसल की बुवाई की हुई है, उनके खेत पानी को तरस रहे हैं। नहरी क्षेत्र में भी इस बार बारिश का इंतजार किया जा रहा है। नहर में पानी नहीं होने से रेगुलेशन नहीं बन पाया है। ऐसे में शुरूआत में बुवाई कर चुके किसान के खेत को अब नहर विभाग के बजाय इंद्रदेव से उम्मीद है।


