Gold Silver

राजस्थान के पांच शहरों में तापमान माइनस में,दो दिन कोई राहत नहीं

जयपुर ।राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। सीकर के फतेहपुर में लगातार चौथे दिन भी तापमान माइनस में दर्ज हुआ। वहीं, चूरू, सीकर, करौली, जोबनेर में भी आज न्यूनतम तापमान माइनस में रहा। इन शहरों में आज भी खुले इलाकों में बर्फ की परत जमी नजर आई। इधर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर जैसे शहर जो कल जमाव बिंदु पर पहुंच गए थे, वहां आज तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन ठण्ड से कोई खास राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक 21 दिसंबर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी और सर्दी का असर थोड़ा बहुत कम होगा।

सबसे ठण्डी रात जयपुर के जोबनेर में रहीं, जहां न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज सर्दी के कारण खेतों में, पेड़ों पर ओंस की बूंदी जमकर कांच के झूमर की तरह दिखने लगी। इससे एक दिन पहले जोबनेर में पारा -5 पर पहुंच गया था, जो पिछले ढाई दशक का सबसे कम तापमान रहा था।जोबनेर के अलावा आज सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में पारा -2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये लगातार चौथा दिन है, जब यहां पारा माइनस में रहा। अब यहां फसलों पर पाला पड़ने का खतरा बढ़ गया। फतेहपुर के अलावा सीकर और चूरू शहर में आज का न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे शेखावाटी अंचल में पिछले 3-4 दिन से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोग पेरशान हो गए।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 21 दिसंबर से उत्तरी हवाओं का पैटर्न बदलेगा और मैदानी इलाकों में सर्दी कम होने लगेगी। प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से हवाएं आने से तापमान में बढ़ोतरी होगी। 22 दिसंबर से राज्य को शीत लहर से राहत मिलने लगेगी और कड़ाके की सर्दी का कहर कम हो जाएगा। अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा।

Join Whatsapp 26