
बीकानेर में टैंप्रेचर 40 के पार, तीन दिन तक बढ़ सकती है गर्मी, बारिश के कब आसार, जानिए मौसम विभाग क्या कहता है






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में इन दिनों टैंप्रेचर खूब तेजी से बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में ही यह पौने चार डिग्री के करीब बढ़ कर 39.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ऐसे में शुक्रवार दोपहर में शहर की सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही। महिलाएं और युवतियां सिर और चेहरा पूरी तरह ढके दिखीं। सड़क किनारे लगने वाले ठेले वालों ने दोपहर में पर्दे लगाकर गर्मी और धूप से बचाव किया।
तीन दिन तक बढ़ सकती है गर्मी
इलाके में अगले तीन दिन तक गर्मी बढ़ सकती है। वेदर एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले दो से तीन तक तापमान बढ़ने की संभावना है। वहीं इसके बाद पांच सितम्बर को एक बार फिर मौसम में बदलाव आ सकता है। इस दौरान बादल छा सकते हैं तथा बरसात भी हो सकती है।


