
बीकानेर में 4 डिग्री टेम्परेचर घटा, बादलों ने डाला डेरा, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, फसलों को नुकसान की आशंका






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । हवा में ठंडक घुल गई है। बीकानेर और श्रीगंगानगर में 4-4 डिग्री टेम्परेचर घटा है। बादलों ने डेरा डाल रखा है । वही बीकानेर , जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के 22 जिलों में रविवार को बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 22 में से 16 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। 11 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
बता दें कि पश्चिमी राजस्थान के परबतसर (नागौर) में 4 इंच (109MM) बारिश हुई है। बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
कच्चे मकानों-फसलों को नुकसान की आशंका
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि भारी बारिश वाले इलाकों में अंडरपासों में पानी भर सकता है। लगातार भारी बारिश और पानी इकट्ठा होने से कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है। सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक व्यवस्था इफेक्टेड हो सकती है। भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी कम होने से रोड एक्सीडेंट की आशंका बढ़ जाती है। बहुत ज्यादा बारिश के कारण कुछ इलाकों में बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।


