
मानसून / बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री के पार पहुंचा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंगलवार को बीकानेर और जैसलमेर में तापमान चालीस डिग्री के पार पहुंच गया है जबकि उदयपुर और अलवर में गर्मी से बड़ी राहत मिल रही है। पिछले चौबीस घंटे में जैसलमेर में सर्वाधिक 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है, जबकि बीकानेर में यह चालीस डिग्री से ज्यादा रहा। आने वाले दिनों में तापमान में कमी आने की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में मंगलवार की दोपहर 40.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा, जबकि न्यूनतम पारा 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बीकानेर से ज्यादा गर्म जैसलमेर रहा, जहां पारा 41 डिग्री तक जा पहुंचा। आज प्रदेश में ये सर्वाधिक तापमान था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |