Gold Silver

तेलीवाड़ा चौक बुढा बाबा भैरव की महाआरती की गई

बीकानेर। काल भैरव अष्टमी के अवसर पर शहर में अनेकों मंदिरों में भैरव रूद्र अभिषेक किया गया। इस अवसर पर तेलीवाड़ा चौक स्थित बुढा बाबा भैरूनाथ का मौहल्ले वासियों ने बाबा का महाआरती का आयोजन किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर महेश कुमार छंगाणी, भवानी शंकर छंगाणी, मुकेश छंगाणी, हरिनारायण, यश छंगाणी, दाऊ आचार्य, बांटी बिहारी , आयुष भादाणी, अषलेश भादाणी , तुषार रंगा आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26