सावधान! अब टेलीग्राम पर बिछा ठगी का जाल

सावधान! अब टेलीग्राम पर बिछा ठगी का जाल

टेलीग्राम वर्क स्कैम। यह शब्द नया है, साइबर ठगों के लिए टेलीग्राम वर्क स्कैम कमाई का नया हथियार बन गया है। साइबर के जालसाज अब टेलीग्राम एप्लीकेशन के जरिए युवाओं और बेरोजगारों के साथ ऐसे तमाम लोगों को लालच देकर ठग रहे हैं, जिन्हें काम की तलाश है।वर्क फ्रॉम होम के बहाने साइबर ठग पहले लोगों को लिंक भेजते हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर के काम का झांसा देकर मामूली कमाई करवाते हैं। भरोसे में आए लोगों को नया टास्क मिलता है। ईनाम की राशि बैंक में अटकने या अन्य तकनीकी कारणों का हवाला देकर रुपए की डिमांड करते हैं और फिर अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते हैं। साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि टेलीग्राम एप पर सायबर ठग सक्रिय है, जो इन तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। इन्होंने इन दिनों टेलीग्राम को ठगी का नया हथियार बना लिया है। डिजिटल मार्केटिंग करने वालों को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है। ज्यादातर मामलों में इनसे ठगी की रकम भी लाखों में है। पहले मुनाफा देकर या दिखाकर उन्हें झांसे में लिया जाता है और फिर शातिर इन्हें शिकार बना लेते हैं।

इस तरह से फंसाया जा रहा
– ऑनलाइन जॉब या पार्टटाइम जॉब का लालच देना
– कमीशन का लालच देकर रुपए ट्रांसफर करवाना
– क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर पैसे जमा कराना
– टेलीग्राम पर फर्जी ट्रेडिंग चैनल बनाकर निवेश करवाना
– लाभ दिखाकर पैसे फर्जी बैंक खातों में जमा करवाना
– प्रोडक्ट की रेटिंग बढ़ाने के नाम पर पैसे जमा करवाना
– लाभ दिखाकर पैसे ब्लॉक करके ग्रुप डिलीट कर देना

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |