
राजस्थान में आज तेजा दशमी, रामदेव जयंती और खेजड़ली मेले की धूम





राजस्थान में आज तेजा दशमी, रामदेव जयंती और खेजड़ली मेले की धूम
खुलासा न्यूज़। राजस्थान में आज तेजा दशमी मनाई जा रही है। रामदेव जयंती और खेजड़ली मेले की धूम है. तेजाजी महाराज के खरनाल व सुरसुरा के मेलों में भारी जनसैलाब उमड़ा है. दशमी के दिन लोकदेवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का बलिदान दिवस है.
गांव-गांव, गली-गली तेजाजी के थान-मंदिरों पर विशेष पूजा-अर्चना हो रही है. राजस्थान का कुंभ कहे जाने वाले रामदेवरा धाम में रामदेव दशमी की धूम है. वहीं जोधपुर में आज पर्यावरण के बलिदान के रूप में खेजड़ली मेले की धूम है. खेजड़ी के वृक्षों को बचाने के लिए 363 लोगों ने बलिदान दिया था.
अमृता देवी बिश्नोई सहित 363 शहीदों की याद में खेजड़ली गांव में मेला भरता है. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने रामदेव जयंती व तेजा दशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोक देवता रामदेवजी और तेजाजी का जीवन लोक कल्याण को समर्पित रहा है. राज्यपाल ने रामदेव जी और तेजाजी के बताए आदर्श मार्ग को अपनाते हुए आह्वान किया. दीन-दुखियों की सेवा और प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखते कार्य करने का आह्वान किया.
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोक आस्था के महापर्व तेजा दशमी पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हार्दिक है. उन्होंने कहा कि वीर तेजा जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद से हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य, शांति और उन्नति का वास हो, यही मंगलकामना है.

