Gold Silver

तहसीलदार ने कहा-अपनी खाल में रहो,वीडियो बनाने लगे तो पीछे दौड़ पड़े साहब

खुलासा न्यूज,बीकानेर। गुस्सा किसी को भी आ सकता है, कुछ अधिकारी नियंत्रण कर लेते हैं और कुछ अनियंत्रित हो जाते हैं। बीकानेर के नोखा में एक बड़े साब को इतना गुस्सा आया कि वीडियो बनाने वाले के पीछे ही दौड़ पड़े। यह बात अलग है कि वीडियो बनाने वाला उनके हाथ नहीं आया। वरना मामला और बढ़ जाता। इससे पहले शिकायत करने वाले युवक को तहसीलदार ने यहां तक कह दिया कि अपनी खाल में रहो। अब तक साब की शिकायत उनसे भी बड़े साब से की जा चुकी है।
दरअसल, मामला यह है कि नोखा के एक खेत में किसान ने खेजड़ी के पेड़ काट दिए। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिश्नोई रहते हैं जो खेजड़ी के पेड़ को नहीं काटने देते। जोधपुर के सत्यप्रकाश जोशी के इस खेत में ग्रीन पार्क स्थापित करने की परमिशन तो ली गई थी लेकिन खेजड़ी का पेड़ काटने की परमिशन नहीं ली गई। इस पर बिश्नोई समाज के लोगों ने जिला कलक्टर नमित मेहता को शिकायत कर दी। मेहता के निर्देश पर तहसीलदार स्वयं मौके पर पहुंचे। वहां से हरी लकड़ी जब्त की। कार्रवाई चल ही रही थी कि कुछ युवाओं ने तहसीलदार को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। इस पर तहसीलदार ने पलटकर जवाब दिया, बात बढ़ते बढ़ते एक युवक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा को गुस्सा आ गया। उन्होंने पहले तो ऊंची आवाज में डांट लगाई लेकिन वीडियो बनाना बंद नहीं किया तो मोबाइल छीनने के लिए पीछे ही दौड़ पड़े। तब तक लोगों ने बीच बचाव कर दिया।
तहसीलदार शर्मा ने बताया कि जोधपुर के सत्यप्रकाश जोशी के खेत में खेजड़ी के दो-तीन पेड़ काट दिए थे। पेड़ का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह काट दिया गया, जिसकी हरी लकडिय़ां मौके से जब्त कर ली है। कानूनन गलत है और उसके खिलाफ इस्तगासा अदालत में पेश किया जायेगा। शर्मा का कहना है कि मैं कार्रवाई करने ही गया था तब लोग गाली गलौच करने लगे। सरकारी कामकाज के दौरान गाली गलौच करने पर वीडियो बनाने से मना किया था। मुझसे गाली गलौच की गई।
उधर, बिश्नोई महासभा के शिवराज बिश्नोई का कहना है कि बिश्नोई समाज के सबसे बड़े धार्मिक स्थान मुकाम के आसपास ही खेजड़ी के पेड़ काटने की घटना हो रही है जो शर्मनाक है। खेजड़ी का पेड़ काटने की अनुमति किसी भी स्तर पर नहीं दी जा सकती। बिश्नोई ने आरोप लगाया कि पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय समाज के युवाओं के पीछे ही अधिकारी दौड़ रहे हैं। जो गलत है, इस संबंध में उपखंड अधिकारी को शिकायत की गई है। जांच नहीं होने पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी।

Join Whatsapp 26