Gold Silver

तहसीलदार निकाला आशिक मिजाज का, महिला पटवारी से बोला तुम्हारी आंखे नशीली है

पाली आशिक मिजाज तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित को निलंबित कर दिया गया है। 10 दिन पहले ही तहसीलदार ने ज्वॉइन किया था। तीन दिन पहले तहसीलदार को एपीओ किया गया था। उसके बाद शनिवार को उसे निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, राजपुरोहित पाली जिले के रोहट में तहसीलदार के पद पर हाल ही में तबादला हुआ था। बताया जा रहा है कि वह दो साल बाद रिटायर होने वाला है। बाबू सिंह पर महिला पटवारियों के साथअश्लील चैटिंंग और अर्नगल बातें करने का आरोप है। इसको लेकर हाल ही में तीन महिला पटवारियों ने सामूहिक रूप से रोहट उपखण्ड अधिकारी से इसकी शिकायत की थी। महिला पटवारियों का आरोप है कि तहसीलदार बाबूसिंह द्वारा उनके साथ बदसलूकी की जाती है। वह महिला पटवारियों को अलग-अलग बुलाकर उनके साथ आपत्तिजनक बातें करता है। व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज लिखता है। महिला पटवारियों ने शिकायत के साथ व्हाट्सऐप मैसेज और कॉल डिटेल भी दी है। मुझे आपका खिला हुआ चेहरा पसंद हैमहिला पटवारियों ने अपनी शिकायत में कई बातों का जिक्र किया है। तहसलीदार ने अलग-अगल महिला पटवारियों से कई बार अर्नगल बातें की और उनके मैसेज किए। शिकायत में बताया गया है कि तहसीलदार ने कहा कि च्मैंने पहले ही दिन आपको सिलेक्ट कर लिया था। सोचा आपके साथ मिलकर अच्छा काम करुंगा, आप डरते क्यों हो, मुझसे बात क्यों नहीं करते? आप मुझे अपना दोस्त समझोज्, इतना उदास क्यों रहते हो? मुझे आपका खिला हुआ चेहरा पसंद है आपको जो चाहिए वो मैं करुंगा, आपको छुट्टी चाहिए तो दूंगा, आपका काम भी करवा दूंगाआपकी आंखें नशीली लगती है, नशा करती हो क्या? यही नहीं तहसीलदार ने इससे आगे बढकऱ भी कई अर्नगल बातें की। तहसीलदार ने कहा कि बीयर पीते हो क्या आपको होटल बुक करवानी हो, गाड़ी में घुमाना या फिर अच्छा खाना खाना हो तो बताना आपकी आंखें नशीली लगती है, नशा करती हो क्या? पति कैसा रखता है, तंग तो नहीं करता ना, मेरी पॉजिटिव रिपोर्ट देना, आप तो बस बैठो आपके लिए क्या मंगवाऊं, आप तो बस मौज करो मेरे रहते कोई टेंशन लेने की जरुरत नहीं आपको कोई नोटिस भी नहीं दूंगा, एसीआर भी अच्छी भरूंगा और जहां भी पोस्टिंग जाऊंगा आपको साथ ले जाऊंगा

Join Whatsapp 26