
तीर्थ श्री पांच पिपली: शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा






बीकानेर। रुणीचा से 12 किमी दूर तीर्थ श्री पांच पिपली ऐका गांव में पिछले तीन वर्षो से अंतराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट द्वारा मंदिर का जीर्णाद्वार चल रहा है। जिसके तहत मंदिर निर्माण व बाबा के जीवन काल पर्चा स्थल जहां बाबा ने पांच पीरों को पर्चा दिया व धूणा जहां तप किया उसको नये रुप में संवारा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश सुखलेचा ने बताया कि 5 जून को रविवार को तीर्थ स्थल पर भंडारा व प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से भक्त आयेंगे जो शनिवार सुबह ही पहुंच जायेगें। समारोह से पहले बाबा का जागरण होगा तथा बाहर से आने वाले भक्तों को स्वागत और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ऐका गांच के सरपंच सुरेन्द्र सिंह भाटी होंगे। सुखलेचा ने बताया तीर्थ स्थल पर कार्य अंतिम रुप में लेकिन फिर भी थोड़ा बहुत कार्य है जो चलता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से राजेश गुप्ता, राजेश चूरा, दीनदयाल, नंदा, मोनित भाटी व सरकारी अधिकारी व्यवसायी, इंजीनियर मोहन भाई परमार वडोदरा गुजरात, श्ंाकार सिंह ठाकुर कानवन बदनावा धार मप्र, दीपक मैहरु, गोरीशंकर जावरा रतलाम मप्र, सिकंदर भाई कथत रतनुरा, मोहित भाई चौहान बालाघाटा मप्रा से आ रहे है। इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य जजमान सौभाग्यवती गीतादेवी बनवारी लाल रावत रहेंगे। मुख्य पदाधिकारी योगेश रातव व प्रकाश सुखलेचा बीकानेर होंगे।


