
तलाई में डूबने से किशोर की मृत्यु





बीकानेर। जिले के कोलायत के कोटड़ी गांव में स्थित रबारी तलाई में पानी भरने गया किशोर पैर फिसलकर से डूग गया। थानाधिकारी सुषमा राठौड़ ने बताया कि कोटड़ी निवासी माणकचंद मेघवाल ने मर्ग दर्ज करवाई कि उसका पुत्र रामदेव घर से निकट बनी रबारी तलाई में शाम को पानी भरने गया। पानी भरते समय उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। पड़ौािसयों ने उसे जल्द ही पानी से बाहर निकाल लिया और सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रग ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियश।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



