
बीकानेर दादर ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन में आई तकनीकी खराबी:2 घण्टे 20 मिनट देरी से पहुंची






बीकानेर दादर रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से लगभग 2 घण्टे और 20 मिनट देरी से लूणी जंक्शन स्टेशन पहुंची। जिससें यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार अपने निर्धारित समय पर लूणी जंक्शन पहुंचने वाली बीकानेर-दादर ट्रेन का जब प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर आने का अनाउंस हुआ तो सभी यात्री प्लेटफॉर्म पर आ गए। यात्री ट्रेन का आने का इंतजार करते रहे। लेकिन ट्रेन नही आई। रेलवे पीआरओ के अनुसार बीकानेर-दादर ट्रेन संख्या 14707 इलेक्ट्रिक इंजन में सालावास हनवंत स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी आ गई। भगत की कोठी से डीजल वाला दूसरा इंजन भेजा गया। दूसरा इंजन जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया। लगभग 2 घण्टे 20 मिनट की देरी से ट्रेन लूणी जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |