बीकानेर सहित इन जिलों से गई टीमों ने बाबा ग्रुप सहित 43 ठिकानों पर मारी रेड, मचा हडक़ंप

बीकानेर सहित इन जिलों से गई टीमों ने बाबा ग्रुप सहित 43 ठिकानों पर मारी रेड, मचा हडक़ंप

बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और श्रीगंगानगर से गई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन शाखा की टीमों ने 43 ठिकानों पर छापेमारी की।  2 बड़े कारोबारी समूह पर आयकर (IT) विभाग ने छापेमारी की। IT टीमों ने गुरुवार सुबह कारोबारी समूह के 43 ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जयपुर, सांवरदा, टोंक, देवली, किशनगढ़ में रेड जारी है।

आयकर अधिकारी सहित 300 पुलिसकर्मी मौजूद
छापे में आयकर विभाग के करीब 300 कर्मचारी सहित पुलिसकर्मी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की गई है। दोनों समूहों का मार्बल और मिनरल का कारोबार है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और श्रीगंगानगर से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन शाखा की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को काफी समय से कारोबारियों के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था। एक साथ तीन जिलों में अचानक हुई छापेमारी से कारोबारियों और उनके सहयोगियों में हड़कंप मच गया।माइंस पर भी सर्च
आयकर विभाग की टीम ने किशनगढ़ के मार्बल एरिया, लक्ष्मी नारायण विहार, राजहंस कॉलोनी, पृथ्वीराज नगर सहित कई जगहों पर पड़ताल की। वहीं केकड़ी में अजमेर रोड स्थित आवास, होटल, कार्यालय आदि में कागजातों व लेनदेन की जांच पड़ताल की। सावर में माइंस पर भी टीम ने सर्च किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |