
वैध अनुज्ञापत्र के बिना पटाखे विक्रय करने वाली दुकानों के निरीक्षण के लिए टीमें गठित





बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने दीपावली के मद्देनजर वैध फायरवक्र्स अनुज्ञा पत्र के बिना पटाखों का क्रय-विक्रय करने वाली दुकानों के निरीक्षण के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीमें गठित की हैं। आदेशानुसार कोटगेट, कोतवाली तथा गंगाशहर थाना क्षेत्र में उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा, नयाशहर व बीछवाल थाना क्षेत्र में बीकानेर तहसीलदार कुलदीप सिंह तथा सदर एवं जेएनवी थाना क्षेत्र में यूआईटी तहसीलदार कालूराम के अलावा सभी आठ थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के लिए शामिल किया गया है। गठित टीमें क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानों का निरीक्षण करेंगी तथा बिना अनुज्ञा-पत्र के पटाखों का क्रय-विक्रय करने वाले दुकानदारों व व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |