टीम वन उम्माह व अल फुरकान ट्रस्ट कर रहा है सेवा कार्य

टीम वन उम्माह व अल फुरकान ट्रस्ट कर रहा है सेवा कार्य

बीकानेर। कोरोना संक्रमण के आपदा की घड़ी में स्वयंसेवी संस्थाएं अनेक प्रकार की व्यवस्थाओं में जुटी है। धोबी तलाई स्थित मजिस्द ए आयशा में टीम वन उम्माह के अकरम कोहरी ने बताया कि हमारी टीम टीमवन उम्माह व अल फुरकान ट्रस्ट बीकानेर में प्रतिदिन तीन से चार हजार लोगों को खाना बांट रही है,और बाहर के प्रवासियों की भी रहने खाने व घर तक भेजने की व्यवस्था कर रही है। इस कार्य में सदीक खान,इमरान मोयल,सलमान,रगंरेज सिकंदर अली,साबिर अली,सलमान पवांर व समस्त क ार्यकर्ता तन मन धन से गरीबों की सेवा कर रहे है। कोहरी ने बताया कि इसलिए हम सभी लोग आपसे सहयोग की मांग कर रहे हैं आप चाहें तो कच्चा राशन या फिर आर्थिक सहयोग कर सकते हैं । सहयोग के लिए इन नंबरो पर फोन कर सकते हैं।
अकरम कोहरी 9079190962
सादिक खान 9928233030
सलमान पवांर 8502020231

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |