
वूमेन पावर सोसाइटी की टीम : अपना घर आश्रम में की जाती है सच्ची मानव सेवा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशनुसार दिवाली के पावन अवसर अपना घर रानी बाजार आश्रम में जाकर प्रभु जनों को सेवा एवं साथ ही फल मिठाईयो बाँट कर उन सभी के साथ कुछ ख़ुशी के पल बीताऐ । प्रभुजनो में जो खुशी दिखी उसका कोई ठिकाना नहीं रहा एवं आश्रम के प्रभारी से विभिन्न विषय पर चर्चा की गई साथ ही उन्होंने पुरे आश्रम की व्यवस्था से परिचित करवाया । अध्यक्ष ने प्रदेश एवं शहर के सभी निवासियों को दीपावली एवं आने वाले छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनंदन और सभी उल्लास एवं खुशी से हर त्योहार को मनाते रहे।मीडिया इनचार्ज संदीप चोरडिया बताया कि कार्यक्रम के दौरान अर्चना सक्सेना सीमा पारीक, अमित मित्तल अर्जुन पारीक सोमेश जोशी ,मंगल जोशी आदि उपस्थित रहे।


