Gold Silver

शादियों की धूम के बीच समर्पित पर्यावरण प्रेमी शिक्षकों की टीम

शादियों की धूम के बीच समर्पित पर्यावरण प्रेमी शिक्षकों की टीम

शिक्षकों का बस एक ही लक्ष्य हो कचरा मुक्त धरती,जुठन मुक्त भारत,नशा मुक्त समाज

खुलासा न्यूज़। डॉ सुनील तेतरवाल के विवाह में नशे की मनुहार न करने व प्लाष्टिक यूज न करने की शर्त पर पर्यावरण प्रेमी शिक्षकों ने दिया पर्यावरण संरक्षण, नशा ,जुठन,प्लाष्टिक, कचरा मुक्त धरती ,जल बचाओ,बेटी पढ़ाओ,बालविवाह रोको,जैविक खेती अपनाओ,पेड़ लगाओ का संदेश
दूल्हा ने मांगा नशा मुक्त समाज व पर्यावरण संरक्षण का आशीर्वाद

भव्य पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी व स्टॉल लगाकर मेहमानों को तांम्बे के लोटों से करवाया जलपान ,मानव व धरती की सेहत बचाने हेतु पर्यावरण प्रेमी शिक्षक चला रहे हैं बहुआयामी मुहिम….,टीम का संकल्प है कि जहां नशे की मनुहार ,प्लाष्टिक का इस्तेमाल, मृत्युभोज होगा,वहां टीम न सेवा देगी न ही भोजन करेंगे
इसी कड़ी में स्टेड अवार्डी शिक्षक व पर्यावरण प्रेमी शिक्षक ओम प्रकाश विश्नोई कानासर ,शिक्षक करनाराम धेतरवाल,शिक्षक मोहनराम कालीराणा,शिक्षक मदन पलीना,सेवा निवृत्त शिक्षक जोरा राम बेनीवाल,व्याख्याता हेतराम सियाक, व्याख्याता गोपाल राम,नवयुवक मंडल मिठिडिया हंसराज बेनीवाल,मांगीलाल बेनीवाल,गौरव सैनिक जीवनराम तेतरवाल आदि शिक्षकों व पर्यावरण सेवकों ने पर्यावरण प्रेमी शिक्षक टीम जिला फलौदी (स्वच्छ भारत अभियान )के बैनर तले भव्य पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाकर समारोह में मेहमानों को भव्य पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाकर बड़े ही जोश के साथ तांम्बे के लोटों से जलपान करवाया तथा पूरे परिसर को प्लाष्टिक,नशा व जुठन मुक्त रखा।
इस अवसर पर मंत्री केके विश्नोई,विधायक पब्बाराम विश्नोई,आइपीएस दिनेश गोदारा,बज्जू थाना प्रभारी,पुलिस अधिकारी जीवनराम गोदारा ,भागीरथ तेतरवाल सहित सैकड़ो शिक्षाविदों, जन समुदाय ने इस मुहिम की सराहना कर जनसमुदाय से सफल बनाने की अपील की। यह मुहिम वर्षों पहले पर्यावरण प्रेमी शिक्षक ओम प्रकाश कानासर के नेतृत्व में शिक्षक पर्यावरण टीम फलौदी द्वारा जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने,मानव व धरती की सेहत बचाने हेतु नशा,जुठन ,प्लास्टिक,बाल विवाह मुक्ति के लिए तांम्बे के लोटों से जलपान की शुरुआत हुई।यह टीम कई वर्षों से पूरे भारतवर्ष में राजकीय अवकाश के सदुपयोग में टीम प्रभारी शिक्षक ओम प्रकाश कानासर की पहल पर स्वच्छ भारत अभियान के बैनर तले प्लास्टिक हटाओ,नशा छोड़ो,जुठन त्यागों, बेटी पढ़ाओ,बाल विवाह रोको ,मृत्यु भोज बन्द करो,जैविक खेती अपनाओ,संस्कृति बचाओ,पेड़ लगाओ, अपनी धरोवर व गौमाता बचाओ,कपड़े की थैली रखो आदि बहुआयामी मुहिम चलाती है तथा मेलों,खेलों, विवाह समारोह,शिक्षा सेमिनारों आदि राजकीय व सामाजिक,धार्मिक उत्सवों में पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी लगाकर जनसमुदाय को निःशुल्क व निःस्वार्थ भाव से तांम्बे के लोटों से जलपान तथा दूल्हा दुल्हन को पेड़,तांम्बे का कलश व कपड़े की थैली भेंट करते है तथा पर्यावरण संरक्षण व समाज सुधार का संकल्प दिलाते हैं। लेक़िन आज यह मुहिम बहुत लोकप्रिय हो चुकी है कई नामी लोग इनकी प्रेरणा से इस मुहिम को कई जिलों व राज्यों में आगे चला रहें है।अभी तक यह टीम 36कॉम में कई राज्यों में 2000 हजार से अधिक कार्यक्रम में सेवा देकर जनसमुदाय को जागरूक किया है।

अभी तक 10 लाख से अधिक लोगों के लिए भोजन बचाया। भारत्वर में 20 लाख से अधिक युवाओं को नशे आदि सामाजिक कुरूतियों से सावधान किया। सैकड़ो टन सिंगल यूज प्लाष्टिक के दुरूपयोग को रोका । इनकी प्रेरणा से हर कार्यक्रम में पौधारोपण से 2 लाख से अधिक पौधारोपण हुए है।

Join Whatsapp 26