जो कहानी 2019 में अधूरी रह गई थी, उस कहानी को आज टीम इंडिया ने किया पूरा

जो कहानी 2019 में अधूरी रह गई थी, उस कहानी को आज टीम इंडिया ने किया पूरा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की। टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था। बता दें कि 2019 के वल्र्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को मैच हराया था, जिससे टीम टीम इंडिया बाहर हो गई थी। उस समय से वल्र्ड कप अधूरी कहानी को आज टीम इंडिया ने पूरा किया है। इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं। ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं। टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे। धर्मशाला के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर और फील्डिंग चुनी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई। 274 का टारगेट भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 104 बॉल पर 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |